Install School App
हमारी संस्कृति और गुरुकुल परंपरा का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री राम नारायण जी एवं पंडित सा. श्री भैरुलाल जी की सद् प्रेरणा से मातृकुंडिया तीर्थ (मेवाड़ का हरिद्वार) के निकट महर्षि जमदग्नि की तपस्थली एवं अरावली पर्वतमाला की श्रृंखला में श्री जाड़ेश्वर महादेव की नगरी राशमी में दिनांक-12/07/2012 को अलख वेद गुरुकुल की स्थापना हुई ।
सर्वप्रथम अलख वेद गुरुकुल में शुक्ल यजुर्वेद काण्व शाखा का अध्ययन अध्यापन 15 बटुकों के साथ प्रारंभ हुआ। निरंतर प्रगति करते हुए ट्रस्ट/संस्थान वेद सेवा के साथ-साथ परमार्थिक कार्य भी करते हुए आ रहा है, जैसे- गौ सेवा, जीव सेवा, संस्कार शिविर, मातृ पितृ पूजन, वृक्षारोपण, वेद जागृति यात्रा आदि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है ।
इसी प्रकार ट्रस्ट/संस्थान गुरुकुल व गौशाला का विस्तार करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी तहसील के समीप पुठवाड़िया ग्राम में दिनांक 13/12/2020 में विस्तार हुआ। सन् 2023 में पथमेड़ा महाराज श्री दत्त शरणानंद जी एवं गौ भक्त श्री गोपालानंद सरस्वती जी एवं डॉ. श्री हितेश शर्मा जी के सानिध्य में गौ पुष्टि महायज्ञ एवं गौ कथा, नानी बाई रो मायरो कथा का भव्य आयोजन किया जिसमें पथमेड़ा महाराज जी ने डॉक्टर हितेश जी शर्मा को गौ हितेश शर्मा (स्वामी जी) नाम की उपाधि प्रदान की ।
साथ ही संस्था ने चारों वेदों की एक-एक शाखा का शुभारंभ किया जिसमें ऋग्वेद शाकल शाखा, यजुर्वेद माध्यदिन शाखा, सामवेद राणायनी शाखा, अथर्ववेद शौनक शाखा शामिल है। वर्तमान में शताधिक बटुक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिसमेंआधुनिक विषयों- कंप्यूटर, संस्कृत भाषा, मलखंभ, स्केटिंग, विविध खेल के ज्ञान के साथ संगीत की शिक्षा दी जाती है।
संपर्क सूत्र
श्री गौ हितेश जी शर्मा { स्वामी जी } - 9214469686
श्री राधेश्याम जी - 9983916150
श्री अनिल जी - 9079333261
श्री सीताराम जी - 8003251407
श्री निलेश जी - ८३०२९६१३०१
श्री किशन जी - ९०००६८५८०४
श्री पवन जी - ९००१७४४३३४
Portal Powered By SchoolViewers